Print

  

मुंबई : भारत के लोगों के लिए कंटेंट कंज़प्शन को आसान बनाने के प्रयास में भारत के नंबर 1 डीटीएच प्लेटफॉर्म टाटा स्काय ने अपने वक्तव्य टाटा स्काय मौजूद हैपरिवारों और घरों के लिए आने वाले कल को आज से बेहतर बनाने के लिए के साथ नए ब्राण्ड प्रयोजन का अनावरण किया है। उद्योग जगत में अग्रणी होने के नाते टाटा स्काय अब देश के 22 मिलियन से अधिक घरों में मौजूद है।

‘‘कुछ मूल सिद्धान्त हमेशा से ब्राण्ड टाटा स्काय का मार्गदर्शन करते रहे हैं।’’हरित नागपाल, एमडी एवं सीईओ, टाटा स्काय ने कहा। ‘‘अपने ब्राण्ड के उद्देश्य की अभिव्यक्ति लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के हमारे इरादे की पुष्टि करती है।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।

वक्तव्य ‘‘टाटा स्काय मौजूद है- परिवारों और घरों के लिए आने वाले कल को आज से बेहतर बनाने के लिए’’ मनोरंजन की भावनात्मक क्षमता में ब्राण्ड की अवधारणा की पुष्टि करता है, जिस पर भरोसा कर हम आगे बढ़ सकते हैं, प्रेरित होते हैं और लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए मदद करते हैं। हमारा मानना है कि यह कंटेंट की सुलभता को सुगम बनाने के ब्राण्ड के दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा तथा नए एवं रोचक तरीकों के कंटेंट की डिस्कवरी एवं कंज़प्शन को बढ़ावा देकर उपभोताओं के जीवन को बेहतर बनाएगा।

ब्राण्ड के नए उद्देश्य के अनुरूप टाटा स्काय ने एक स्लोगन ‘इस खिड़की को खोल डाला तो लाईफ जिंगालाला’ के साथ नए अभियान का लॉन्च भी किया है, जहां ‘खिड़की’ मनोरंजन का प्रतीक है, जो टाटा स्काय के माध्यम से लोगों के रोज़मर्रा के जीवन में भावनात्मक संतुष्टि के पल लेकर आता है।

ओगिल्वी इंडिया द्वारा पेश किए गए नए अभियान के बारे में बात करते हुए, अनुराग कुमार, चीफ़ कम्युनिकेशन्स ऑफिसर, टाटा स्काय ने कहा, ‘‘पिछले सालों के दौरान शब्द जिंगालाला, टाटा स्काय और टीवी देखने के अनुभव का पर्याय बन चुका है। जीवन से जुड़े हमारे टीवी विज्ञापन के माध्यम से हम, अब टाटा स्काय से पावर्ड स्क्रीन को दर्शकों के लिए लेकर आते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि एक सकारात्मक भावनात्मक बल, लोगों के जीवन को बेहतर बना सकता है, जो जिंगालाला बनने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

इसी तरह की भावनाओं के बारे में बात करते हुए सुकेश नायक, चीफ़ क्रिएशन ऑफिसरओगिल्वी इंडिया, वेस्ट ने कहा, ‘‘यह कैंपेन हमारे जीवन में जादुई ‘खिड़की’- का एक स्रोत है, जो पिछले सालों के दौरान हमें मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती रही है। ये खिड़कियां चाहे दीवार पर हों, टेबल पर या हमारे हाथों में, टाटा स्काय से पावर्ड से खिड़कियां सही मायनों में हमारे जीवन को जिंगालाला बनाती हैं।’’

टाटा स्काय के नए कैंपेन को कई भाषाओं जैसे हिंदी, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड, मलयालम, बंगाली और उड़िया में कई मीडिया चैनल्स के ज़रिए पेश किया जाएगा। यह विज्ञापन टीवी के माध्यम से हमारे जीवन, हमारे परिवार के हर व्यक्ति तक पहुंचेगा और जो एक साथ मिलकर एकजुटता, सीखने और खुशियों का जश्न मनाएंगे। सोशल मीडिया पर, यह अभियान कैंपेन #HarGharKiKhidki हमारे दर्शकों की भावनाओं को टाटा स्काय के लैंस के ज़रिए अनूठे तरीके से प्रस्तुत करेगा। कैंपेन के माध्यम से जाने-माने इन्फलुएंसर अपने फॉलोवर्स अन्य कंटेंट क्रिएटर्स को इसमें हिस्सा लेने के लिए कहेंगे। जिसके तहत उन्हें टीवीसी के मूल ऑडियो का उपयोग कर ब्राण्ड रीकॉल के निर्माण के लिए टाटास्काय पर मनोरंजन करते हुए अपने परिवार का वीडियो बनाना होगा