नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हालांकि बैंकिंग सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध हैं. इस बीच देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bnak of India) ने अपनी सेवाओं को लेकर कुछ बदलाव किया है. एसबीआई ने अब ब्रांच खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव किया है. साथ ही, बैंक अब चुनिंदा काम ही करेगा. सामान्य काम अभी नहीं होंगे.

बहुत जरूरी काम हो, तभी जाएं बैंक

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक ग्राहक बहुत जरूरी काम के लिए ही ब्रांच जाएं. साथ, ही वे 31 मई तक सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच ही ब्रांच में पहुंचे क्योंकि बैंक शाखा 2 बजे तक बंद हो जाएंगे.

बैंक खुलने का समय बदला

SBI की ब्रांच अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी. साथी ही, नए नोटिफिकेशन में साफ तौर से कहा गया है बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ सदस्यों के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में कार्यरत रहेंगे.