हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 442 अंकों की उछाल के साथ 50,738.21 पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 480 अंकों की उछाल के साथ 50,776.48 तक पहुंच गया.

दोपहर 1.50 बजे के आसपास सेंसेक्स 51 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 51,156.27 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 145 अंकों की तेजी के साथ 15,064.40 पर खुला. यानी आज निफ्टी फिर 15 हजार के आंकड़े के पार हो गया.

इन शेयरों में आई तेजी

मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी और रियल्टी, पावर तथा तेल एवं गैस सेक्टर में 1-1 फीसदी की तेजी देखी गई. बीएसई में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी,एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल रहे.

रुपया मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 10 पैसा मजबूत होकर 73.26 पर खुला. मंगलवार को यह 73.36 पर बंद हुआ था. करीब 1154 शेयरों में तेजी और 248 शेयरों में गिरावट देखी गई.

मंगलवार को आई थी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख था. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 409 अंकों की उछाल के साथ 50,258.09 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447.05 अंकों की तेजी के साथ 50,296.89 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447.05 अंकों की तेजी के साथ 50,296.89 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी पर 14,919.10 बंद हुआ.