Ajith wins Gold medal in 10 metre in rifle competition and fans take social media by storm: साउथ सुपरस्टार एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) की फिल्में दुनियाभर में जबरदस्त कमाई करती हैं। एक्टर अपनी एक्टिंग से ना केवल बल्कि अपने डेयरिंग अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। कार रेसिंग से लेकर लंबी दूरी तक साइकिल चलाने तक, एक्टर ने अपनी हर एक्टिविटीज से फैंस को हमेशा इंप्रेस किया है। हाल ही एक्टर ने शूटिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही हैं, उसमें एक्टर को शूटिंग में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा जा रहा है। दरअसल ये वीडियो तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (Tamilnadu State Shooting Championship) कम्पटीशन का है, जहां पर अजीत ने ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि अपने शानदार खेल से कई सारे मेडल भी अपने नाम कर लिए।
इस बीच एक्टर की कई फोटोज और वीडियो वायरल हुईं, जिनमें वो अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है, जहां उनके एक फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां दी। इससे पहले भी आपको बता दें उन्हें प्रोफेशनल रेसर के तौर पर पहचान हासिल दो चुकी है।
एक्टर की शूटिंग, रेस्लिंग के अलावा कार रेसिंग में भी काफी दिलचस्पी रही है, जो इन सबसे हिस्सा लेने में कभी पीछे नहीं हटे। बता दें उनका नाम उन इंडियंस की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने फॉर्मूला रेसिंग में बहुत कम हिस्सा ले रखा है। फैंस उनकी इस काबिलियत को देखकर काफी खुश नजर आते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म वलीमा (Valimai) को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में फैंस को वो लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Kartikeya Gummakonda) भी अहम भूमिका में दिखने वाले हैं|