नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के बैंकिंग पेमेंट की सेवा शुरू करने के बाद अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) बैंकों को किसी भी एटीएम के जरिए कैश अपने खाते में जमा करने की सेवा शुरू करने जा रहा है. NPCI का कहना है कि “नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) के जरिए इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट की सेवा करंसी हैंडलिंग का खर्च कम करने में मदद करेगा.”
इस सुविधा से एटीएम के ऑपरेटर्स को एटीएम में कैश मैनेज करने और बार-बार एटीएम रिफिल करने से भी राहत मिलेगी. NPCI का कहना है कि “कैश डिपॉजिट की सुविधा के बाद ग्राहक इन्हें कैश निकासी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह ऑपरेटर्स के पास बार-बार ATM में कैश भरने की चिंता नहीं रहेगी.”
प्राइवेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “सभी प्रमुख प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों को इंटरऑपरेबल नेटवर्क (Interoperable Network) से जुड़ने को कहा गया है. हालांकि, बैंकों को इसके लिए हामी भरने से कई बातों का ध्यान रखना होगा. नकली नोटों से निपटना भी इनमें से एक है.”