देश के शेयर बाजारों में इस साल अब तक 15 से 10 आईपीओ की लिस्टिंग भी हो चुकी है. 2021 में जो 10 IPO लिस्ट हुए हैं उनमें केवल 1 की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई है और एक अपने इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ. जबकि 8 IPO की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई है. इनमें से 4 IPOs की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से कम से कम 40% प्रीमियम पर हुई है.सबसे ज्यादा एमटीएआर ने दिया 84 फीसदी का मुनाफाजिन IPOs की लिस्टिंग इस साल मिनिमम 40% प्रीमियम पर हुई है, उनमें MTAR Tech है. इसकी लिस्टिंग 84% प्रीमियम पर हुई है. इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) की लिस्टिंग 75%, Nureca ltd की लिस्टिंग 44% और Heranba Industries की लिस्टिंग 43.54% प्रीमियम पर हुई. इस साल केवल IRFC (Indian Railway Finance corporation) की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई है.
आईपीओ के जरिए 16 हजार करोड़ रुपए जुटाए
इस साल अब तक 13 IPOs ने प्राइमरी मार्केट से 16,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जबकि 2020 में 15 कंपनियों ने IPO के जरिये करीब 31,000 करोड़ रुपए जुटाये थे. पिछले साल केवल 3 IPO इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank), एंजेल ब्रोकिंग और SBI Cards की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी. इस साल 2021 में जो 10 IPO लिस्ट हुए हैं, वे औसतन 56 गुना ओवर सब्सक्राइब हुए हैं. वहीं, 2020 में IPOs औसतन 75 गुना सब्सक्राइब हुए. 2019 में ये केवल 32 गुना सब्सक्राइब हुए थे. 2020 में IPOs ने औसतन 42% रिटर्न दिया. जबकि 2019 में इंवेस्टर्स को औसतन 20% और 2018 में केवल 6% रिटर्न मिला था.
कम एक दर्जन IPOs अभी पाइपलाइन में
कम से कम एक दर्जन IPOs अभी पाइपलाइन में हैं. यानी आने वाले महीनों में कई IPO लॉन्च हो सकते हैं. वहीं, इस साल सबसे पहले Antony Waste Handling Cell का IPO स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ और यह 36.51% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. वहीं, किचन अप्लायंस कंपनी Stove Kraft का आईपीओ 21.30% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसी तरह होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का IPO 18.18% तो Railtel का IPO 11.28% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.