नई दिल्ली: अगर आप लंबे समय से स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका जेब इसकी इजाजत नहीं दे रहा है, तो ये खबर आपके काम की है। बाजार में इस समय एक ऐसा ऑफर मिल रहा है जिसकी मदद से आप हीरो और होंडा के दो लोकप्रिय स्कूटरों- मैस्ट्रो एसटीडी (Maestro Std) और एक्टिवा डीएलएक्स (Activa Dlx) को 25 हजार रुपए में खरीद सकते हैं, जिनकी बाजार कीमत इससे दोगुनी है।

इस वेबसाइट से खरीद सकते हैं

CREDR नाम की एक वेबसाइट से आप Maestro Std और Activa Dlx स्कूटर को क्रमश: 25,000 रुपये और 25,500 रुपए में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि CREDR पुराने बाइक्स और स्कूटर्स को रिफर्बिश्ड कर बेचने का काम करती है।

उपलब्ध मॉडल्स की डिटेल्स

CREDR पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Hero Maestro Std कुल 13,358 km चली है और इसमें 110cc का इंजन दिया गया है। यह सेकेंड ओनर स्कूटर है और दिल्ली एनसीआर में उपलब्ध है।

वहीं Honda Activa Dlx कुल 19,469 km चली है और यह एक फर्स्ट ओनर स्कूटर है। इसमें भी आपको 110cc का इंजन मिलेगा और यह दिल्ली में उपलब्ध है।

ऑफर में कवर हो रहे हैं ये फायदे

CREDR पर मौजूद जानकारी के अनुसार ये दोनों स्कूटर खरीदने पर आप को 7 दिनों के लिए Buy प्रोटेक्ट, 6 महीने की वारंटी, अश्योर्ड RC ट्रांसफर आदि की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिनकोड देकर प्रोडक्ट के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही शोरूम पर जाकर इस स्कूटर को देख भी सकते हैं और 399 रुपये अतिरिक्त भुगतान कर आप अपने घर पर ही इन स्कूटरों की डिलेवरी ले सकते हैं।

न्यूज 24 स्वतंत्र रूप से इन स्कूटरों की गुणवत्ता की पुष्टी नहीं करता है। इसलिए आप को यही सलाह है कि यदि आप इन स्कूटरों को घर लाने का मन बना रहे हैं तो खरीदने से पहले वाहनों के किसी जानकार को इन्हें जरूर दिखा लें।