कोरोना काल में लाखों लोगों के रोजगार छिन गए हैं. वहीं कई लोग आधी सैलरी पर गुजारा करने को मजबूर हैं. ऐसे में सैलरी बढ़ोत्तरी के बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन की सैलरी में इस बार करोड़ों का इजाफा हुआ है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में उन्हें 20.36 करोड़ रुपए वेतन पैकेज के रूप में मिला है.
TCS की सालाना रिपोर्ट के अनुसार गोपीनाथन को कुल वेत के रूप में 1.27 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा 2.09 करोड़ रुपए का भत्ता एवं अन्य सुविधाएं शामिल है. इसके अतिरिक्त उन्हें 17 करोड़ रुपए बतौर कमीशन भी मिले हैं. इससे पहले साल 2019-20 में गोपीनाथन को कुल 13.3 करोड़ रुपए वेतन मिला था.
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में संसाधनों के संरक्षण के लिए अपने पारिश्रमिक को कम करने का निर्णय लिया गया था. इसलिए प्रमुख अधिकारियों के वेतन में पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसीलिए, TCS FY21 की वार्षिक रिपोर्ट में इस वित्तीय वर्ष के पारिश्रमिक की तुलना FY20 से नहीं की जाने की बात कही गई है.
अभी तक कितना रहा है पैकेज
गोपीनाथन से पहले टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी एन गणपति सुब्रमणियम को पिछले वित्त वर्ष में 16.1 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज मिला था. इसमें 1.21 करोड़ रुपए वेतन था. जबकि 1.88 करोड़ रुपए भत्ता एवं अन्य सुविधाओं के लिए दिए गए थे. इसके अतिरिक्त 13 करोड़ रुपए उन्हें कमीशन के रूप में प्राप्त हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार प्रबंधन वर्ग के पारितोषिक में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 55.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.