शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

SAIL पर फोकस

ओडिशा ने आयरन ओर ट्रांजिट परमिट देना बंद किया। मर्चेंट सेल के लिए ट्रांजिट परमिट देना बंद किया है।

Sun Pharma पर फोकस

LIC ने Sun Pharma में 2.01 फीसदी हिस्सा खरीदा है। LIC का हिस्सा 5.01 फीसदी से बढ़कर 7.02 फीसदी हुआ।

फोकस में Adani Green

SB Energy से रिन्यूएबल कारोबार खरीदेगी। रिन्यूबल कारोबार 350 करोड़ डॉलर की EV में खरीदेगी। कंपनी 5 GW का रिन्यूएबल कारोबार खरीदेगी।

TATA MOTORS पर फोकस

31 मार्च 2021 को खत्म तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस कम होकर 7,605 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 9,894 करोड़ रुपए था। लग्जरी कार कंपनी को कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कई अहम बाजारों में नुकसान हुआ है।

हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी को स्टैंडअलोन 1,646 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 4,871 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

मार्च तिमाही में ऑटो कंपनी को कामकाज से 88,628 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 41.7 फीसदी फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 62,492 करोड़ रुपए थी।