जल्द ही आप भारत में बने आईफोन 12 (iPhone 12) स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। बिजनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अब आईफोन 12 का प्रोडक्शन भारत में करेगी। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए कई देशों में प्रोडक्शन फैसिलिटी को बढ़ा रही है, जिनमें से एक भारत भी है। बता दें कि एप्पल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत iPhone SE स्मार्टफोन के साथ की थी। इसके बाद कंपनी ने iPhone XR और iPhone 11 का प्रोडक्शन भी यहीं करने का फैसला लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में आईफोन 12 का 7 से 10 फीसदी प्रोडक्शन चीन से भारत शिफ्ट करेगी। इसके अलावा कंपनी iPhone 12 Mini की मैन्युफैक्चरिंग को भी भारत लाने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। भारत में बनने वाले आईफोन 12 को देश में तो बेचा ही जाएगा, साथ ही एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
क्या कम होगी कीमत?
लोकल मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा फायदा कंपनी को यह होगा कि उन्हें आयात शुल्क के भुगतान से काफी राहत मिल जाएगी। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि क्या एप्पल इसका फायदा ग्राहकों को देते हुए फोन की कीमत कम करेगी या नहीं। बता दें कि भारत में इस फोन के 64 जीबी बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये और 256 जीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है।
iPhone 12 के फीचर्स
बता दें कि एप्पल आईफोन 12 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन की प्रोटेक्शन के लिए स्क्रैच-रेजिस्टेंट सेरेमिक ग्लास लगा है। यह A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जो सबसे तेज स्मार्टफोन प्रोसेसर में से एक है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।