दुनिया की सबसे बड़ी टेलिकम्युनिकेशन कंपनी AT&T अपने मीडिया ऑपरेशन्स को डिस्कवरी इंक (Discovery Inc.) के साथ मर्ज करने जा रही है. यह डील करीब 43 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) में फाइनल हुई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्जर के बाद एक नई एंटरटेनमेंट कंपनी बनाई जाएगी जिसमें दोनों कंपनियों का मीडिया कारोबार शामिल होगा.
एटीएंडटी के मीडिया ऑपरेशन के अंतर्गत CNN, HBO, TNT, TBS कंपनियां आती हैं. वहीं डिस्कवरी के अंतर्गत HGTV और Food Network जैसी कंपनियां आती हैं. इस डील के तहत ये तमाम मीडिया कंपनियां अब एक सिंगल कंपनी के अंतर्गत आएंगी. इस डील के तहत नई कंपनी में AT&T की हिस्सेदारी 71 फीसदी होगी. इसके अलावा डील के कारण उसे 43 बिलियन डॉलर कैश, डेट सिक्यॉरिटीज और डेट रिटेंशन मिलेंगे. नई कंपनी का संचालन David Zaslav करेंगे जो फिलहाल डिस्कवरी के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर हैं.
नेटफ्लिक्स, एमेजनॉ प्राइम को कड़ी टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्कवरी के रिएलिटी टीवी एम्पायर और AT&T के वास्ट मीडिया होल्डिंग मिलकर Netflix और Walt Disneyको टक्कर देने की तैयारी में हैं. नई कंपनी के गठन से एमेजॉन प्राइम वीडियो, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब को भारी चुनौती मिलेगी.
85 बिलियन डॉलर में टाइम वॉर्नर का अधिग्रहण
AT&T ने 2018 में 85 बिलियन डॉलर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बहुत बड़े ब्रांड Time Warner का एक्वीजिशन किया था. WarnerMedia के अंतर्गत कार्टून नेटवर्क TBS, TNT और वार्नर ब्रॉस स्टुडियो जैसी कंपनियां आती हैं. डिस्कवरी की बात करें तो उसके अंतर्गत TLC और Animal Planet जैसी चैनल्स आते हैं.
नई कंपनी के अंतर्गत 100 से अधिक ब्रांड आएंगे
AP की रिपोर्ट के मुताबिक एटीएंडटी और डिस्कवरी अपने मीडिया कारोबार को एक कंपनी के रूप में समेट रही है. इस प्लैटफॉर्म का दायरा बहुत बड़ा होगा. इस ग्लोबल पोर्टफोलियो के अंतर्गत 100 से अधिक ब्रांड शामिल होंगे. इसमें DC Comics होगा, इसके अलावा बच्चों के लिए Cartoon Network होगा, यूरोपियन टेलीविजन स्पोर्ट नेटवर्क Eurosport होगा. इसके अलावा TLC, एनिमल प्लानेट और Magnolia Network का एक्सेस मिलेगा. यह डिस्कवरी प्लस पर प्रोग्राम लेकर आता है.