-शॉर्ट टर्म बांड फंड 1 से 3 साल के समय के लिए होगा।
बिजनेस न्यूज।
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नया फंड ऑफर (एनएफओ) लेकर आया है। इस एनएफओ में आप कम समय के लिए निवेश कर सकते हैं। शॉर्ट टर्म बांड फंड 1 से 3 साल के समय के लिए होगा। यह एनएफओ 9 फरवरी से खुल चुका है और 16 फरवरी को बंद होगा।
इसमें पोर्टफोलियो का समय तय करने वाली स्कीम कम समय के लिए निवेश करती है। इसमें आमतौर पर पोर्टफोलियो में ज्यादा लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए हाई रेटिंग वाले क्रेडिट और सिक्योरिटीज में सरकारी सिक्योरिटीज को महत्व दिया जाता है। इसमें जब आप चाहें तुरंत अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसकी 1 से 3 साल के बीच मैच्योरिटी होती है। ये डिविडेंड और ग्रोथ ऑप्शन्स में भी उपलब्ध हैं। महिंद्रा मैनुलाइफ शॉर्ट टर्म फंड 1-3 साल की लक्ष्य के लिए हाई क्वालिटी सिक्योरिटीज में पोर्टफोलियो के प्रमुख हिस्से को निवेश कर सकता है।
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने किसी भी डेट स्कीम में आज तक कोई डिफॉल्ट नहीं किया है। तीन शॉर्ट टर्म बॉन्ड फंड जिसके बारे में निवेशकों को जरूर पता होना चाहिए। यह 1 से 3 साल तक निवेश के लिए सही है। यह लंबी अवधि की तुलना में अच्छा रिटर्न देती है।