दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यही नहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे धनी व्यक्ति का ताज चीन के जैक मा से छीन लिया है. जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर बने हुए हैं.
फोर्ब्स मैगजीन की नई सूची में यह जानकारियां सामने आई हैं. अब दुनिया में भारत से ज्यादा अरबपति (डॉलर के मद में) सिर्फ अमेरिका और चीन में हैं. भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 140 तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि एक साल पहले अली बाबा के फाउंडर जैक मा एशिया के सबसे धनी व्यक्ति थे.
अडानी बने दूसरे अमीर
भारत और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें नंबर के अमीर हैं. उनका कुल नेटवर्थ 84.5 अरब डॉलर है. अडानी समूह के गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे धनी और दुनिया के 24वें नंबर के अरबपति बन गए हैं. उनका नेटवर्थ करीब 50.5 अरब डॉलर है.
बेजोस अब भी दुनिया के सबसे अमीर
फोर्ब्स की 35वीं सालाना अरबपतियों की सूची के मुताबिक एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस अब भी दुनिया के सबसे अमीर हैं. वह लगातार चौथे साल सर्वोच्च पायदान पर बने हुए हैं.बेजोस का कुल नेटवर्थ 177 अरब डॉलर है.
इसमें एक साल पहले के मुकाबले 64 अरब डॉलर की बढ़त हुई है. दूसरे पायदान पर हैं SpaceX के फाउंडर और इलेक्ट्रिक कारों के लिए प्रख्यात एलन मस्क. उनका नेटवर्थ बढ़कर 151 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. एक साल पहले के मुकाबले इसमें 126.4 अरब डॉलर की जबरदस्त बढ़त हुई है.