सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे ब़ड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 295.94 अंकw बढ़कर 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 119.20 0.80 अंकों की तेजी के साथ 14,942.35 के लेवल पर बंद हुआ।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 353.64 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,560.11 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 114.85 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 14,938 अंक पर पहुंच गया।