मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले बेहतर संकेत और भारतीय कंपनियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान टेलीकाॅम और इंश्योरेंस सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, कच्चे तेल और सोने की पूछपरख बढ़ने का असर भी बाजार में देखने को मिल रहा है। इसी बीच कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 40730 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जबकि 65 अंक बढ़कर 12004 के स्तर पर पहुंच गया था। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 77 अंक उछलकर 40361 अंकों पर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 11,900 के स्तर पर खुला था। इसमें टेलीकाॅम और इंश्योरेंस सेक्टर जोरदार प्रदर्शन किया था।