नई दिल्ली : भारत जैसे देश में मोबाइल फोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भारत में 5G मोबाइल यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अगले 5 साल यानी 2026 तक 5G मोबाइल यूजर्स बढ़कर 330 मिलियन (करीब 30 करोड़) हो सकते हैं, जो कुल 5G स्मार्टफोन यूजर का 26 फीसदी होंगे। वहीं साल 2021 के अंत तक ग्लोबल स्तर पर कुल 5G मोबाइल यूजर 58 करोड़ हो सकते हैं।
प्रतिमाह डेटा खर्च होगा 40GB
एक अनुमान के मुताबिक हर दिन करीब 10 लाख लोग नया 5G स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। स्वीडिश टेलिकम्यूनिकेशन दिग्गज कंपनी Ericsson की Ericsson Mobility रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 तक भारत में औसत प्रतिमाह डेटा खर्च 13GB था, जो साल 2020 में बढ़कर 14.6GB हो गया है। मौजूदा दौर में भारत दुनिया में औसत डेटा इस्तेमाल में दूसरे पायदान पर है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2026 तक भारत में औसत प्रतिमाह डेटा खर्च 40GB हो सकता है। पहले ही उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में 5G डेटा प्लान काफी महंगा हो सकता है। ऐसे में प्रतिमाह 40GB डेटा के लिए यूजर्स को काफी पैसे खर्च करने होंगे।
औसत डेटा इस्तेमाल में भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर
रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में दुनिया में भारत दूसरा सबसे ज्यादा औसत डेटा इस्तेमाल करने वाला देश है। साल 2021 की पहली तिमाही में 5G यूजर्स की संख्या 7 करोड़ हो सकती है। साल 2026 तक 3.5 बिलियन के साथ 60 फीसदी 5G पॉप्युलेशन को कवर करने की उम्मीद है। हालांकि हर रीजन में 5G इस्तेमाल की दर अलग-अलग हो सकती है। यूरोप के देशों में चीन, अमेरिका, यूएस और कोरिया के मुकाबले 5G की डिमांड कम रह सकती है।