-कार की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होगी
बिजनेस न्यूज। रेनो अपनी कॉमपैक्ट एसयूवी किगर भारत में 15 फरवरी को लांच होने जा रही है। भारतीय बाजार में ये सब-4-मीटर वाली कई कारों को कड़ी चुनौती दे सकती है। रेनो मैग्नाइट की तरह किगर भी सीएमएफ-ए प्लस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें मैग्नाइट की तरह 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
कंपनी का कहना है कि मैग्नाइट की तरह किगर भी अपने प्रतिस्पधियों की तुलना में काफी सस्ती होगी। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होगी। साथ ही, जो फीचर मैग्नाइट में नहीं मिले वो किगर में देखने को मिल सकते हैं, जैसे की इलेक्ट्रिक सनरूफ। इसे कैलिफोर्निया ड्रीम और ऑरोरा यारेलिस से जुड़े दो कलर से मिलकर तैयार किया है। इससे बॉडी पेंट अलग-अलग एंगल और रोशनी से देखने पर ब्लू और पर्पल में बदलता है। इसमें सेमी-फ्लोटिंग रूफ, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर फ्लैग ड्रॉप, स्लोपिंग रियर विंडो, टेपर्ड मिरर जैसे एयरप्लेन विंग्स, भारी-भरकम टायर्स के साथ 19-इंच के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, एग्रेसिव फ्रंट, रियर स्किड प्लेट्स मिलेंगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210 मिमी है।