मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को हाल ही में लॉन्च किया गया है, कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत में पहले बैच में इसके 50 यूनिट लाया गया है, लेकिन कंपनी को लॉन्च के पहले ही इस एसयूवी के 50 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं। यह बैच दिसंबर 2021 के लिए लाया गया था और अब अगला बैच 2022 के पहले तिमाही में लाया जाएगा।
2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 की डिलीवरी कुछ ही दिनों में शुरु की जायेगी। दूसरे बैच के बारें में बाद करते हुए कंपनी के सीईओ ने बताया कि अभी भी कुछ ग्राहक अपने वाहन को कॉन्फ़िगर कर रहे हैं और उसके बाद इनका उत्पादन किया जाएगा। अगले साल के शुरुआत में वह भी भारत पहुँच जायेंगे।