दूरसंचार विभाग की ओर से 5जी टेक्नोलॉजी के ट्रायल (5G Technology Trial) को दी गई मंजूरी से ये सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर जहां ये अलग-अलग मुद्दों को लेकर ट्रेंड कर रहा है. तो वहीं टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियां इससे अपना मुनाफा बनाने की तैयारी कर रही है. अगर आप भी 5जी तकनीक के जरिए मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इससे संबंधित स्टॉक्स में इंवेस्ट कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा शेयर्स के बारे में बताएंगे, जिनका कनेक्शन 5जी टेक्नोलॉजी से है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रमोटर कंपनी रिलायंस जियो ने टेलीकॉम जगत में अपनी एक खास पहचान बना रखी है. जियो की बाजार में हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में 5जी टेक्नोलॉजी के आते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है. इसके पिछले 52 हफ्तों का रिकॉर्ड देखें तो इसका न्यूनतम स्तर 1393.65 रुपए रहा है. जबकि उच्चतम 2368.80 रुपए रहा है. लिहाजा कंपनी ने साल भर में करीब 69 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वोडाफोन आइडिया
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया की भी मार्केट में अच्छी पकड़ है. वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद से इसके शेयर ने 6 गुना तक रिटर्न दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 5जी तकनीक आने के बाद से ये कंपनी भी नए प्लान के साथ मार्केट में उतरेगी. इससे कंपनी के स्टॉक्स में पैसा लगाने वालों को फायदा मिल सकता है. अब इसके स्टॉक का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 4.19 रुपए रहा है, जबकि उच्चतम स्तर 13.8 रुपए है. लिहाजा कंपनी ने साल भर में करीब 229 फीसदी का रिटर्न दिया है.
टेक महिंद्रा
टेक महिंद्रा भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के आने पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का विस्तार कर सकती है. इसलिए इस कंपनी के स्टॉक में इंवेस्ट करना फायदेमंद हो सकता है. कंपनी का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 501.5 रुपए और जबकि उच्चतम स्तर 1081.25 रुपए रहा है. ऐसे में कंपनी ने करीब दोगुना रिटर्न दिया है.
तेजस नेटवर्क
कंपनी ने 5जी उपकरणों से जुड़े अपने सभी प्रोडक्ट्स का पेटेंट कराया हुआ है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के स्टॉक में निवेश से फायदा हो सकता है. इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 28.50 रुपए और उच्चतम स्तर 221.5 रुपए रहा है. ऐसे में स्टॉक ने करीब 10 गुना रिटर्न दिया है.
भारती एयरटेल
यह एक ऐसी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है जिसने बाजार के करीब 36 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ है. इसने कई जगहों में 5जी सेवाओं का ट्रायल भी शुरू कर दिया है. ऐसे में कंपनी के स्टॉक में निवेश फायदे का सौदा हो सकते हैं. कंपनी के 52 हफ्तों का रिकॉर्ड देखें तो इसका न्यूनतम स्तर 394 रुपए और अधिकतम स्तर 623 रुपए रहा है. लिहाजा कंपनी ने साल भर में करीब 58 फीसदी रिटर्न दिया है.