इंदौर. डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को जल्दी ही महारत्न कंपनियों में शामिल किए जाने की सम्भावन है. इस कंपनी की गिनती पहले से नवरत्न कंपनियों में की जाती है. इस प्रमोशन से कंपनी के मल्टीबैगर शेयरों को नए पंख मिलने की उम्मीद है.
सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स नवरत्न से अपग्रेड होकर महारत्न कंपनी बनने की कगार पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के दर्जे को इस साल के अंत तक अपग्रेड किया जा सकता है. मतलब अगर रिपोर्ट का दावा सच साबित होता है तो अगले 3-4 महीने में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स सरकार की महारत्न कंपनी बन जाएगी.
1 साल में मिला है 135 फीसदी रिटर्न
इस अपग्रेड से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों को बड़ा सपोर्ट मिल सकता है. खबर सामने आने के बाद शुक्रवार 13 सितंबर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 4,670 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर का भाव बीते 6 महीने में करीब 55 फीसदी और 1 साल में 135 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ा है.