नई दिल्ली। केन्या सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत भारत की अदानी ग्रुप और अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के एक यूनिट को नए पावर ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण की जिम्मेदारी दी है। इस कनसेशन की कीमत 1.3 बिलियन डॉलर है, इसकी जानकारी राष्ट्रपति विलियम रूटो के मुख्य आर्थिक सलाहकार David Ndii ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी।

David Ndii ने पोस्ट में कहा, सरकार ने KETRACO के माध्यम से अदानी और अफ्रीका 50 को नए ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण करने के लिए PPP कनसेशन दिया है। वे अपनी परियोजना टीमों की भर्ती कर रहे हैं। इन ट्रांसमिशन लाइनों की लागत 1.3 बिलियन डॉलर है जिसे हमें उधार नहीं लेना पड़ेगा।

अफ्रीका 50, अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक की एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट शाखा है। अडानी ग्रुप और अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक ने तुरंत टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।