प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ महीने पहले अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थी, जिससे यूजर्स की जेब पर काफी असर पड़ा था। कंपनियों के ज्यादातर रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ऐसे में एयरटेल 30 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लेकर आया है। एयरटेल का ये 219 रुपये वाला रिचार्ज प्लान उन यूजरों के लिए बेस्ट है, जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। हालांकि कॉल्स के लिए यूजर को इस प्लान में कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा। प्लान में कॉल्स अनलिमिटेड हैं।

अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं, तो आपको एयरटेल का ये प्लान काफी पसंद आ सकता है। एयरटेल का पूरे 30 दिन यानी 1 महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान आप 219 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्लान में एयरटेल प्रीपेड यूजर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा मिलती है। साथ में 3GB डेटा और 300 SMS भी इस प्लान में पूरे 30 दिन के लिए शामिल हैं। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को टॉकटाइम भी ऑफर किया जा रहा है। फोन में इस बैलेंस के साथ आप फोन से ऐसे एसएमएस भी भेज सकेंगे, जिनके लिए फोन में बैलेंस की जरूरत पड़ती है।