ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न ने कंपनी के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम ख़त्म कर दिया है। अगले साल से कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। यह नई नई पॉलिसी अगले साल 2 जनवरी 2025 से लागू होगी। सीईओ एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में कहा हमने तय किया है कि कोविड की शुरुआत से पहले की तरह ही ऑफिस में काम करेंगे। पिछले पांच सालों पर नज़र डालें तो मानते हैं कि ऑफिस में एक साथ रहने के फायदे काफ़ी हैं।
कोविड से शुरू हुआ था वर्क फ्रॉम होम
कोविड के आने से कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा था। कोविड के बाद कंपनियों ने हाइब्रिड नीति लागू की, जिसमें कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होता है।