शातिर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मार्केट में एक इसी तरह का फ्रॉड मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हो रहा है, जिसे लेकर दूरसंचार नियामक ट्राई ने लोगों को अलर्ट किया है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने लोगों को एसएमएस के जरिए मोबाइल टावर के नाम पर हो रहे फ्रॉड के प्रति अलर्ट किया है। ट्राई के द्वारा भेजे जा रहे एसएमएस में कहा गया है कि उसकी तरफ से कोई एनओसी नहीं दी जाती है। यदि कोई धोखे से आपको इस तरह के पत्र के साथ संपर्क करता है तो यह विषय संबंधित मोबाइल सेवा प्रदाता को सूचित किया जा सकता है।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में पीआईबी फैक्टचेक ने भी लोगों को मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन फ्रॉड के बारे में आगाह किया था। पीआईबी फैक्टचेक ने कहा था कि लोगों को मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के लिए दूरसंचार विभाग के नाम पर फर्जी एनओसी पकड़ाए जा रहे हैं और उसकी एवज में पैसे ठगे जा रहे हैं। पीआईबी फैक्टचेक ने बताया था कि दूरसंचार विभग के द्वारा मोबाइल टावर के इंस्टॉलेशन के लिए कोई फीस या टैक्स नहीं लिया जाता है।