साल 2024 में स्टॉक मार्केट आईपीओ से गुलजार रहा है। सेयर बाजार में निवेशकों ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस और ओला इलेक्ट्रिक समेत कई बड़े आईपीओ की मार्केट पर एंट्री देखी। मगर, अभी आईपीओ मार्केट का असली रोमांच तो बाकी है। अक्टूबर और नवंबर में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ स्टॉक मार्केट पर एंट्री लेने वाले हैं। इनके जरिए करीब 60 हजार करोड़ रुपये मार्केट से उठाने की कोशिश की जाएगी। आईपीओ लाने वाली बड़ी कंपनियों में हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं।

स्टॉक मार्केट पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, वारी एनर्जीस, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, मोबीक्विक और गरुड़ कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों की एंट्री भी हो सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर तक अलग-अलग सेक्टर के करीब 30 आईपीओ आ सकते हैं। पिछले एक साल में ज्यादातर आईपीओ की सफलता ने अन्य कंपनियों को भी उत्साहित कर दिया है। न सिर्फ घरेलू बल्कि विदेशी निवेशक भी इस दौरान जमकर पैसा लगा रहे हैं। ऐसे में कंपनियों को अपना कारोबार फैलाने का सबसे उपयुक्त समय यही लग रहा है।

इनमें से सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया का हो सकता है। कंपनी करीब 25 हजार करोड़ रुपये का इश्यू ला सकती है। इसके साथ ही यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। अभी तक एलआईसी इंडिया के 21 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को सबसे बड़ा माना जाता है। हालांकि, यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसके अलावा स्विगी भी 10 हजार करोड़ रुपये से बड़े आईपीओ की तैयारी कर रही है।

उधर, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ की तैयारी कर रही है। यह नवंबर में आ सकता है। शपूरजी पलोनजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ लगभग 7000 करोड़ रुपये का होगा। वारी एनर्जीस भी 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ मार्केट में उतार सकती है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ लगभग 3000 करोड़ रुपये और मोबीक्विक का 700 करोड़ रुपये का होगा। अभी तक इस साल 62 कंपनियां मार्केट में 64,000 करोड़ रुपये के आईपीओ उतार चुकी हैं। साल 2023 में 57 कंपनियों ने 49,436 करोड़ रुपये के आईपीओ पेश किए थे। साल 2025 में यह आंकड़ा और बड़ा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *