वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) गाड़ियों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। महिंद्रा ने सितंबर में 51,062 एसयूवी गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 24 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक, सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं।

एक रिपोर्ट में कहा गया, कमर्शियल वाहनों और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 इकाई रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा, उसने पिछले महीने कुल 36,777 कमर्शियाक वाहन और तिपहिया वाहन बेचे, जिनमें 3,027 इकाइयां विदेशी बाजारों में बेची गईं।

एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘सितंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत अधिक 51,062 एसयूवी बेचीं। कुल 87,839 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। नवरात्रि के त्यौहार के साथ हम तीन अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित ‘थार रोक्क्स’ की बुकिंग शुरू कर दी हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *