इंदौर : प्लास्टिक और प्लास्टिक से जुड़े उत्पादों के निर्माण से लेकर व्यापार तक विस्तृत जानकारी देने के लिए मध्यभारत के  सबसे बड़े एक्जीबिशन प्लास्टपैक 2025 की इंदौर में शुरुआत हुई। 9 से 12 जनवरी 2025 तक इंदौर के लाभगंगा ग्राउंड में आयोजित इस एक्जीबिशन का उद्घाटन मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया गया। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के साझा प्रयासों से आयोजित यह मध्यभारत का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है, जिसमें 400 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियां प्लास्टिक, पैकेजिंग, और पेट्रोकेमिकल्स से जुड़े प्रोडक्ट्स और तकनीक का प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश को औद्योगिक राजधानी के रूप में स्थापित करना है।

इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्य मित्र भार्गव, मधु वर्मा समेत इंदौर शहर के कई विधायकों और नगर अध्यक्षों का स्वागत प्लास्टपैक के चेयरमैन श्री हितेश मेहता द्वारा किया गया।

इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, “प्लास्टपैक 2025’ उन सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो प्लास्टिक उद्योग में नई शुरुआत करना चाहते हैं या अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं। आज कल लोगो में प्लास्टिक को लेकर बहुत ही नकारात्मक धारणा बनी हुई है जबकि कोरोना काल के समय एक प्लास्टिक ही एक लाइफ सेविंग प्रोडक्ट था, जिस पर वायरस का कोई असर नही हुआ था। इस एक्जीबिशन के माध्यम से हम इसके प्रति लोगो को जागरूक कर पाएंगे। यह प्रदर्शनी प्रदेश को उद्योग और व्यापार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। यह स्थानीय व्यापारियों और नए उद्यमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे रॉ मटेरियल, मशीनों और बाकि इंडस्ट्रियल यूनिट्स को एक ही स्थान पर पा सकते हैं। हमें आशा है कि प्रदेश की उन्नति के लिए ऐसे आयोजन होते रहेंगे, मध्यप्रदेश शासन और नगर निगम का इस आयोजन में पूरी तरह सहयोग है, और आगे भी बना रहेगा।”
इंडियन प्लास्टपैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल ने बताया कि, “इस आयोजन के माध्यम से हम मध्यप्रदेश को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहते है। प्लास्ट पैक 2025’ का 700 करोड़ रुपये की मशीनों की बिक्री का लक्ष्य है जिसमे एक्जीबिशन शुरू होने से पहले ही 45 करोड़ की मशीनों की प्री बुकिंग हो चुकी थी और अब तक कुल 200 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट हुआ है। हर्ष की बात तो यह है कि 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पहले दिन तक हो चुके है और अगले चार दिन में 1 लाख से ज्यादा विसिटर्स हम उम्मीद कर रहे हैं। हमारे साथ मध्यप्रदेश से 70 से ज्यादा एक्जिबिटर्स है जिसमे लगभग 50 एक्जिबिटर्स केवल इंदौर के है, वही दूसरी तरफ जापान, जर्मनी, अमेरिका जैसे और भी इंटरनेशनल एक्जिबिटर्स इस आयोजन का हिस्सा हैं। हम इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों को अपने राज्य में ही औद्योगिक सुविधाएं देना चाहते है, जिससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। साथ ही, मध्यप्रदेश को जीएसटी और अन्य औद्योगिक लाभ भी प्राप्त होंगे। इससे स्थानीय उद्यमियों को बड़े फायदे होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *