डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने कोल्‍डप्‍ले के साथ भागीदारी करके लाइव स्‍ट्रीमिंग मनोरंजन के अनुभव में एक नया मानदंड स्‍थापित किया है। इसके तहत उनका मशहूर म्‍यूजिक ऑफ द स्‍फीयर्स वर्ल्‍ड टूर  कॉन्‍सर्ट भारत में दर्शकों के लिये लाइव होगा। बैण्‍ड गणतंत्र दिवस के अवसर पर अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम में परफॉर्म करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही यह प्‍लेटफॉर्म शानदार अनुभवों को सभी की पहुँच में लाकर मनोरंजन के भविष्‍य को नई परिभाषा दे रहा है। इस तरह से प्रशंसक देश की हर स्‍क्रीन पर यह यादगार आयोजन देख सकेंगे।

अपनी व्‍यापक पहुँच और अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करते हुए, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार कॉन्‍सर्ट की स्‍ट्रीमिंग आकर्षक गुणवत्‍ता के साथ करेगा। इसमें दर्शकों को दिलचस्‍प अनुभव मिलेगा, जिससे लाइव परफॉर्मेंस का जोश सीधे दर्शकों तक पहुँचेगा। इन अनुभव में सचमुच एक #ParadiseForAll होगा, जो कॉन्‍सर्ट से कहीं बढ़कर होगा। सब्‍सक्राइबर्स को बैण्‍ड से जुड़ीं वह खास बातें भी पता चलेंगी, जो पर्दे के पीछे होती हैं।

इस गठजोड़ पर बात करते हुए, जियोस्‍टार-स्‍पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्‍ता ने कहा, ‘‘डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ओर से हमने भारत में होने वाले मनोरंजन तथा खेलों को देखे जाने में क्रांति की है। हमने दर्शकों को बेजोड़ और दिलचस्‍प अनुभवों से बांधा है। हम लगातार अपने भागीदारों, विज्ञापनदाताओं एवं दर्शकों को महत्‍व प्रदान कर रहे हैं। कोल्‍डप्‍ले के साथ हमारी भागीदारी देशभर में दर्शकों के लिये अनूठे सांस्‍कृतिक अनुभव लेकर आने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है।