वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) बजट भाषण में सीनियर सिटिजन्स के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “सीनियर सिटिजन्स के लिए इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स डिडक्शन लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।”
सीनियर सिटिजन्स के लिए इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स डिडक्शन की मौजूदा लिमिट 50,000 थी, जिसे अब डबल करते हुए 1 लाख किया गया है।
इसके अलावा, सरकार ने सीनियर और सुपर सीनियर सिटिज़न्स को भी राहत दी है, जिनके पास पुराने नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSS) अकाउंट्स हैं। जिन अकाउंट्स में अब इंटरेस्ट नहीं मिलता, उन पर किए गए विड्रॉल्स को 29 अगस्त 2024 के बाद टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।
साथ ही, सरकार ने NPS वत्सल्य अकाउंट्स को भी उसी तरह का टैक्स बेनिफिट देने का प्रस्ताव रखा है जैसा सामान्य NPS अकाउंट्स को मिलता है, हालांकि यह ओवरऑल लिमिट्स के तहत ही रहेगा।