दिल्ली हाई कोर्ट ने अमेजन की एक यूनिट पर 340 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. बता दें कि ये जुर्माना ‘बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब’ ट्रेडमार्क के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. कहा जा रहा था कि भारतीय शॉपिंग वेबसाइट पर नकली ब्रांड बेचे जा रहे थे. यह फैसला ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि आज तक इतने बड़े रकम का जुर्माना कभी नहीं लगाया गया था.
दरअसल यह ट्रेडमार्क केस 2020 में ‘बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब’ (BHPC) हॉर्स ट्रेडमार्क की मालिक लाइफस्टाइल इक्विटीज ने शुरू किया था. कंपनी ने आरोप लगाया था कि अमेजन की भारतीय शॉपिंग वेबसाइट पर उनके जैसे ही लोगो वाले कपड़े कम कीमत पर बेचे जा रहे है.
अदालत ने ये भी बताया कि नकली ब्रांड अमेजन टेक्नोलॉजीज का था और इसे अमेजन इंडिया वेबसाइट पर बेचा जा रहा था. बता दें कि अमेजन की भारतीय इकाई ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और अमेरिका, भारत में कंपनी के प्रवक्ताओं ने अदालत के आदेश पर कोई जवाब नहीं दिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना 85 पन्नों का आदेश जारी किया उन्होनें आदेश में कहा कि, ‘जिस लोगो का इस्तेमाल किया गया है, उसे अलग करना मुश्किल है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिकी अदालतें इस भारतीय फैसले को कैसे लागू करती हैं.