इंदौर: इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के इंदौर चैप्टर (AOSI) के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इन चुनावों में, प्रतिष्ठित अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत मंडोवरा को अध्यक्ष तथा डॉ. अर्जुन जैन को मानद सचिव के रूप में चुना गया है।
एक सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अरविंद रावल और निवर्तमान सचिव डॉ. दिव्यांशु गोयल ने नवनिर्वाचित टीम को संगठन का कार्यभार सौंपा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस बैठक के दौरान, संगठन के सदस्यों ने हाल ही में पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में संघ के संस्थापक सदस्य डॉ. डी. के. तनेजा सहित शहर के कई वरिष्ठ एवं अनुभवी अस्थि रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस अवसर पर, उपस्थित डॉक्टरों ने कुछ जटिल क्लिनिकल मामलों पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श भी किया, जिससे ज्ञान का आदान-प्रदान हुआ।
कार्यक्रम के अंत में, नवनिर्वाचित सह-सचिव डॉ. अनुराग पनवेल ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।