इंदौर . इंदौर में एक बार फिर निवेशकों का जमावड़ा लगेगा। मप्र शासन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 18 से 20 अक्टूबर 2019 की तारीख तय कर दी है और इस बार समिट का नाम मैग्नीफिशेंट मप्र 2019 होगा। इसके लिए मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) को जिम्मा दिया गया है और शासन ने एमपीआईडीसी के इंदौर रीजनल ऑफिस ने इन तारीखों में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर को बुक भी कर लिया है।
इसके पहले साल 2014 और 2016 में भी समिट का आयोजन यहीं पर हुआ था। इसके पहले इसका आयोजन फरवरी 2019 में प्रस्तावित था, लेकिन बदली सरकार ने इसका आयोजन समय व तरीका बदलने का फैसला लिया। इस बार सीएम कमलनाथ अधिक से अधिक निवेशकों को बुलाने और इनसे रोजगार के अवसर पैदा करने के तरीकों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।