केदारनाथ (उत्तराखंड): आज एचडीएफसी बैंक ने केदारनाथ मंदिर परिसर में अपने एटीएम के लांच की घोषणा की। ऐसा करने वाला यह देश का पहला बैंक बन गया है। समुद्रतल से 11,755 फीट की ऊँचाई पर स्थित बैंक का यह एटीएम देश का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित एटीएम होगा। मंदिर के 24 किलोमीटर के क्षेत्र में यह एकमात्र एटीएम है।
यह एटीएम प्रतिदिन 35,000 से ज्यादा श्रृद्धालुओं एवं स्थानीय जनता को 15 अलग-अलग तरह की सेवाएं प्रदान करेगा। इस एटीएम द्वारा ग्राहक फंड जमा कर सकेंगे। यह एटीएम इस मुश्किल क्षेत्र में एक शाखा की तरह काम करेगा। यह एटीएम हर मौसम में सेवाएं प्रदान करने के लिए सैटेलाईट कनेक्टिविटी का उपयोग करता है।
इस एटीएम का उद्घाटन उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा श्री आदित्य पुरी, एमडी, एचडीएफसी बैंक की मौजूदगी में रिमोट ली किया गया।
श्री कुमार संजीव, ब्रांच बैंकिंग हेड, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘यहां एटीएम की स्थापना होते देखकर बहुत खुशी हुई है। हम यहां अनेक लोगों को सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक पर यह प्रयास लोगों को हमारे साथ बैंकिंग करना आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हम अपनी सेवाएं देश में सबसे दूरदराज के और चुनौती पूर्ण इलाकों में भी पहुंचा रहे हैं।’’
इस लांच के साथ राज्य में एचडीएफसी बैंक के 88 एटीएम हो गए हैं।
एटीएम पर दी जाने वाली सेवाएं:
- कैश निकासी
- बैलेंस की पूछताछ
- मिनीस्टेटमेंट का निवेदन
- एटीएम पिन बदलना
- ग्रीनपिन से एटीएम पिन जनरेट करना
- क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना
- ग्राहकों को इंस्टैंटलोन
- चेकबुक/अकाउंट स्टेटमेंट आर्डर करना
- प्रिपेड मोबाईल रिचार्ज
- समान एटीएम/डेबिटकार्ड से जुड़े अकाउंट्स के बीच फंड ट्रांसफर
- यूटिलिटी बिल का भुगतान करना
- चेक की स्थिति के बारे में पूछताछ
- आईपिन(नेटबैंकिंग की पिन) का निवेदन
- मोबाईल बैंकिंग रजिस्टर करना
- मोबाईल नंबर अपडेट करना
- कार्डलेस कैश निकासी