आप अपने सपनों के लिए सोच रहे हो तो उस के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक खास तोहफा दिया है आपको. बैंक की ओर से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.15 फीसदी की कटौती की गई है. बैंक के इस फैसले के बाद होम और ऑटो लोन दोनों सस्ते हो जाएंगे जिस से आप अपने सपने पुरे कर सकते है. बैंक की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समीक्षा बैठक चल रही है. बीते 5 अगस्त से शुरू हुई इस बैठक में आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब रेपो रेट में कटौती होगी . ध्यान दे कि रेपो रेट के आधार पर ही बैंक ब्याज दरों में बदलाव करते हैं.
लोन कितना सस्ता होगा – बैंक ऑफ बड़ौदा के इस फैसले के बाद 1 साल अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR की दर 8.45 फीसदी हो जाएगी. इससे पहले MCLR की दर 8.60 फीसदी थी. इसी तरह बैंक के एक दिन की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर घटकर 8.05 फीसदी हो जाएगी. वहीं एक माह के लोन पर MCLR की दर 8.15 फीसदी हो गई है. बैंक के तीन माह और छह माह की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटकर क्रमश: 8.25 फीसदी और 8.40 फीसदी रह गई है.