स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी जी के संबोधन के बाद इफको ने DAP और NPK खाद के दामों में प्रति बोरी 50 रुपये की कटौती कर दी है.
IFFCO के प्रबंध निदेशक डॉ. यूएस अवस्थी ने ट्वीट कर कटौती की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पाने में खाद की कीमतों में कटौती से मदद मिलेगी.’ कंपनी ने DAP और NPK खाद के दामों में प्रति बोरी 50 रुपये की कटौती कर दी है. इस कटौती का फायदा किसानों को गुरुवार से ही मिलने लगेगा. ताजा कटौती के बाद DAP खाद की प्रति बोरी की कीमत 1250 रुपये हो गई है. जबकि NPK 1 (नाइट्रोजन फास्फेट पोटाशियम) की कीमत प्रति बोरी 1200 रुपये कर दी गई है. कपंनी में किसानों के हित को देखते हुए खाद की कीमतों की लगातार समीक्षा की जाती है. दो महीने पहले ही कपंनी ने DAP खाद के दाम प्रति बोरी 1400 रुपये से घटाकर 1300 रुपये कर दिया था. जबकि NPK 1 के दाम 1365 रुपये से 1250 रुपये हो गया था. वहीं NPK 2 के दाम पहले 1375 रुपये से घटाकर 1260 रुपये प्रति बोरी किया गया था. जो अब 50 रुपये और कम करके 1210 रुपये प्रति बोरी किया गया है. NP (नाइट्रोजन फास्फेट) के दाम भी 1065 रुपये से घटाकर दो महीने पहले 1000 रुपये प्रति बोरी किए गए थे, जिसे अब 950 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है. उर्वरक की एक बोरी 50 किलोग्राम की होती है.