देश के विभिन्न क्षेत्रों में मंदी व्याप्त है, इस को मजबूत करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ अर्थव्यवस्था की हालत और उसे सुधारने के लिए उठाने वाले कदमों पर विचार विमश कर नये क़दम उठाने का फैसला लियाl जिसमें जीएसटी दरें, प्राकृतिक आपदाएं, मजदूरी दर स्थिर रहना और कम नौकरियों के सृजन जैसे अनेक कारकों का योगदान हैl ये सभी मुद्दों को पूरा करने के लिए एक नया पैकेज बनाया था जिस को बैठक में अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें नई नीति फ्रेमवर्क और कर कटौती भी शामिल हैl इनकी घोषणा करीब दो हफ्तों में कर दी जाएगीl कमजोर अर्थव्यवस्था को जल्द ही सरकार की तरफ से सहारा मिलेगा, क्योंकि वित्त मंत्रालय उद्योग के लिए एक प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रहा है, जिसमें कर कटौती, सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन समेत कई वित्तीय कदम उठाए जाएंगेl