बहुत अच्छी खबर अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की कंपनी रिलायंस कैपिटल का इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी 31 फीसदी की बढ़त हुई है. कर्ज से लदे समूह के लिए एक अच्छी खबर है. वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल से जून तिमाही में रिलायंस कैपिटल का शुद्ध मुनाफा 1,218 करोड़ रुपये का रहा है, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 295 करोड़ रुपये था. हालांकि, पिछले पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 1,454 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 31 फीसदी बढ़कर 6,083 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 4,641 करोड़ रुपये रही है. रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट एवं म्युचूअल फंड, पेंशन फंड, बीमा, वित्त, स्टॉक ब्रोकिंग, वित्तीय उत्पादों का वितरण, प्रॉपर्टी निवेश और कई अन्य वित्तीय सेवाओं के कारोबार में है. कुल मिलकर कपंनी की ये ग्रोथ सही दिशा की और चल रही है अनिल अंबानी समूह को इस बार जो सही तरीके से आर्थिक तोर पर मजबूत होती नज़र आ रही हैl