सुभाष चंद्रा का एस्सेल ग्रुप इस हफ्ते म्यूचुअल फंड को 4,200 करोड़ के बकाये में से 2,600 करोड़ का भुगतान कर देगा। ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट में 11 पर्सेंट हिस्सेदारी ग्लोबल फंड इनवेस्को ओपनहाइमर को बेची थी। उससे मिले पैसे से म्यूचुअल फंड का बकाया लौटाया जाएगा। एस्सेल ग्रुप को 30 सितंबर से पहले भुगतान करना होगा। अगर तब तक वह बकाया नहीं चुकाता तो वे शेयर बाजार में अपने पास पड़े एस्सेल ग्रुप की कंपनियों के शेयर बेचकर वसूली करेंगे।
करीब छह फंड हाउसेस ने जी, डिश टीवी और एस्सेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की जमानत पर 6,300 करोड़ रुपये एस्सेल ग्रुप को उधार दिए थे। नकदी संकट का सामना कर रहे एस्सेल के प्रमोटरों ने उनका पैसा चुकाने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त मांगा था। आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड को एस्सेल ग्रुप से सबसे अधिक 2,500 करोड़ रुपये वसूलने हैं। HDFC म्यूचुअल, SBI म्यूचुअल, ICICI प्रूडेंशल, कोटक और फ्रैंकलिन टेम्पलटन के पास भी एस्सेल ग्रुप के शेयर गिरवी पड़े हैं। म्यूचुअल फंड के साथ समझौते के तहत एस्सेल ग्रुप ने 31 जुलाई तक हिस्सेदारी बेचने और सितंबर तक पैसा लौटाने का वादा किया था।