ऐमजॉन की फूड डिलिवरी सर्विस को दिवाली के आसपास बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा। ऐमजॉन ने रेस्ट्रॉन्ट्स को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है और वह उन्हें आकर्षित करने के लिए जमैटो और स्विगी के मुकाबले कॉम्पिटिटीव कमीशन रेट ऑफर कर रही है। इसे प्रोग्राम प्राइम नाउ ऐप के तहत ‘ऐमजॉन रेस्टोरेंट’ के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनस का फोकस टॉप मेट्रो शहरों पर होगा।

‘कंपनी अपने प्रीमियम कस्टमर्स से रिपीट ऑर्डर में इजाफा करने और ऐमजॉन प्राइम यूजर बेस को बढ़ाने पर फोकस करेगी। कंपनी आने वाले समय में फार्मा डिलिवरी और ब्यूटी जैसे दूसरे सेगमेंट में भी उतरेगी।

ऐमजॉन ने अपने फूड डिलिवरी बिजनस के लिए इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति की कैटामारन से हाथ मिलाया है, जिसने आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले सेल्स और एकाउंट मैनेजमेंट टीम की हायरिंग शुरू कर दी है।

फूड डिलिवरी में ये टॉप रेस्ट्रॉन्ट्स होंगे शामिल 

ऐमजॉन ने अपने प्लैटफॉर्म पर फ्रेशमेन्यू, रेबेल फूड्स, फूडपांडा, ईट डॉट फिट जैसे क्लाउड किचन्स और मैकडॉनल्ड्स, डॉमिनोज, केएफसी जैसे टॉप रेस्ट्रॉन्ट्स को साइन किया है।