भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 267.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,060.37 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 98.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,918.70 के स्तर पर रहा. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,406.55 के ऊपरी स्तर और 37,022.52 के निचले स्तर को छुआ. वहीं कारोबार में निफ्टी ने 11,034.20 के ऊपरी और 10,906.65 के निचले स्तर को छुआ. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37,328.01 के स्तर पर रहा जबकि निफ्टी 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,017.00 पर बंद हुआ था. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा यस बैंक के शेयर 8.21 फीसदी और टाटा स्टील के शेयर करीब 5 फीसदी लुढ़क गए. वहीं अगर बात करें ओएनजीसी की तो इसमें 3 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली. एलएंडटी, एसबीआई, आईटीसी, वेदांता, महिंद्रा, एचसीएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाल निशान पर आकर बंद हुआ l