कारों की बिक्री में लगातार गिरावट से ऑटो सेक्टर की हालत ढ़ीली होती जा रही है और इसके साथ ही छंटनी का दौर शुरू हो चुका है l ऑटो सेक्टर में मंदी को देखकर मोदी सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं- कार रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने का फैसला अभी के लिए टाल दिया है l सरकार ने ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन फीस 10 से 20 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया थाl पर अब मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन चार्जेज़ में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी l
दूसरा सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के टाइम लाइन शुरू करने के फैसले को भी अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है l ऑटो सेक्टर में यह पिछले 18 साल की सबसे ज्यादा गिरावट है l