प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की यात्रा के दौरान आज यानी शुक्रवार को RuPay कार्ड पेश किया जाएगा. खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे भारतीय लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर होगी. दरअसल,  यूएई RuPay कार्ड पेश करने वाला पश्चिम एशिया का सबसे पहला देश बनने जा रहा है. बता दें कि भारत के पर्यटक और नौकरी करने वाले लोगों के लिए यूएई पसंदीदा देश माना जाता है. ऐसे में इस बात की उम्‍मीद है कि जिन लोगों के पास भारत में पहले से RuPay कार्ड है वो यूएई में भी इसे चला सकेंगे. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान दौरे के दौरान RuPay कार्ड को लॉन्‍च किया था. भूटान के अलावा सिंगापुर में भी यह कार्ड लॉन्‍च हो चुका है.

यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी के मुताबिक, ‘‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और यूएई की मरकरी पेमेंट्स सर्विसेज के बीच दोनों देशों में भुगतान प्लेटफार्म के लिए टेक्नोलॉजी ‘इंटरफेस’ स्थापित करने संबंधी एमओयू का आदान प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे यूएई में पॉइंट आफ सेल टर्मिनलों पर RuPay कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा.