मुंबई। वैश्विक स्तर पर बाजार में कमजोरी देखी गई है। जापान, अमेरिका और चीन के बाजार भी टूटकर बंद हुए। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया। कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सेसेंक्स 300 अंक नीचे आकर 36172 अंकों पर कारोबार कर रहा था, तो निफ्टी 83 गिरावट के साथ 10658 अंकों आ टिका था। शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में 8 फीसदी तक की तेजी आई. इससे पहले गुरुवार को यस बैंक के शेयर 13.91 फीसदी की गिरावट के साथ 56.30 रुपये पर बंद हुए. कारोबार के दौरान बैंक के शेयर भाव टूटकर 52 हफ्ते के लो लेवल पर पहुंच गए थे. बता दें कि बीते तीन कारोबारी दिन में बैंक के शेयर 20 फीसदी से अधिक लुढ़के हैं.