वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए नया मिनिमम रिचार्ज प्लान शुरू किया जिसमें कंपनी ने टॉकटाइम की सुविधा ही नहीं दी, बल्कि वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। वोडाफोन अपने उपभोक्ताओं के लिए 20 रूपए के प्रीपेड टॉकटाइम प्लान पर फुल टॉक-टाइम के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी भी ऑफर कर रहा है। हालांकि यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध होगा। वोडाफोन के अन्य एक्टिवेट रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो उनमें Rs. 35, Rs 65, Rs 95, Rs 145 और Rs 245 शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के पास ऑलराउंडर पैक्स भी हैं जिनमें यूजर्स को डाटा और टॉकटाइम के साथ वैलिडिटी एक्सटेन्शन की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।