पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम ‘पीएनबी एडवांटेज’ की शुरुआत की है जिसमे ग्राहकों को सस्ती दर पर होम और ऑटो लोन मिल सकेगाl ‘पीएनबी एडवांटेज’ एक रिटेल लोन स्कीम हैl इस स्कीम के तहत बैंक ने लोन को रेपो रेट से लिंक कर दिया हैl इस फैसले से बैंक की ब्याज दर भी कम हो गई हैl इसका फायदा सीधे आम लोगों को होगा क्योंकि जब-जब रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती करेगा तब बैंकों के लिए भी ब्याज दर में कटौती करना अनिवार्य हो जाएगाl
पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार ”नई योजना में ब्याज दर एमसीएलआर पर आधारित मौजूदा ब्याज दर की तुलना में 0.25 फीसदी कम होगीl होम लोन के लिए नई दरें 8.25 फीसदी से 8.35 फीसदी के बीच होंगीl इसी तरह कार के लिए लोन की दर 8.65 फीसदी होगीl”