आज के समय में तक़रीबन हर कोई एटीएम का इस्तेमाल करता है. लेकिन एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी भी काफी बढ़ गई है. इसी के चलते अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए pin के अलावा वन टाइम पासवर्ड यानी पासवर्ड (OTP) की सुविधा की शुरुआत की गई है. आज हम आपको इसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं. जल्द ही सभी बैंक भी केनरा बैंक के इस फैसले को अपनाएंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “आरबीआई के निर्देश का सभी बैंकों को पालन करना होगा. आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एटीएम फ्रॉड रोकना होगा.”
जानकारी के मुताबिक, अगर आप एक दिन में एटीएम से दस हज़ार रुपए से ज्यादा निकालेंगे तो आपको पिन के साथ ओटीपी भी डालना होगा. बता दें कि, के केनरा बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के लिए OTP सुविधा की शुरुआत की है.