भारतीय इकोनॉमी की दुरस्त करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को फिर मीडिया से मिली. इस दौरान उन्‍होंने देश के कई बड़े बैंकों को मर्ज करने का ऐलान किए. इसके अलावा उन्‍होंने बताया कि हमारी सरकार 5 आर्थिक स्थति को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा की पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक को मर्ज करने का ऐलान किया. मर्ज  होने के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा. इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक को मर्ज करने का भी ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को भी हम मर्ज करेगे. इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का भी ऐलान किया गया. इस विलय के बाद देश को 7वां बड़ा पीएसयू बैंक मिलेगा. वित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं. इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे.

उन के बयान के बाद ऐसी होगी स्थिति 

  1. पंजाब नेशनल बैंक

-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

-ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

  1. केनरा बैंक

सिंडिकेट बैंक

  1. इलाहाबाद बैंक

इंडियन बैंक

  1. 4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आंध्रा बैंक

कॉरपोरेशन बैंक

  1. बैंक ऑफ इंडिया
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा

7.बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र

8.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  1. इंडियन ओवरसीज बैंक

10.पंजाब एंड सिंध बैंक

11.स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

12.यूको बैंक