नई दिल्ली। जीडीपी में आई गिरावट के बाद अब मोदी सरकार को जीएसटी कलेक्शन को लेकर बड़ा झटका लगा है। अगस्त महीने का जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से भी कम रहा है। राजस्व विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में जीएसटी कलेक्शन के रूप में कुल 98,203 करोड़ रुपये ही मिले हैं। जिसमें सिर्फ इंपोर्ट के जएि ही 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक 98,203 करोड़ रुपए के जीएसटी कलेक्शन में राज्य और केन्द्र सरकार दोनों का हिस्सा है। कुल कलेक्शन में से केन्द्र सरकार की 17,733 करोड़ से अधिक की राशि है। वहीं 24,239 करोड़ राशि राज्यों को मिली है। इसके अलावा 48,958 करोड़ रुपये आईजीएसटी से मिले हैं।
राजस्व विभाग के अनुसार जुलाई से 31 अगस्त 2019 तक कुल 75.80 लाख लोगों द्वारा जीएसटीआर 3बी के तहत रिटर्न भरा गया है। जिससे केंद्र सरकार को लगभग 40 हजार करोड़ रुपये राजस्व मिला है।