नई दिल्ली। मोदी सरकार में विकास दर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गई है। अगर सालाना आधार पर तुलना की जाती है तो करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि 1 साल पहले जीडीपी दर 8 फीसदी थी। पिछली तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों में गिरावट और कृषि उत्पादन में कमी के चलते जीडीपी ग्रोथ पर असर पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मोदी सरकार के किसी एक तिमाही में सबसे सुस्त रफ्तार है। करीब 7 साल पहले यूपीए सरकार के दौरान एक तिमाही में जीडीपी के इस तरह की गिरावट दर्ज की गई थी। वित्त वर्ष 201213 के दौरान पहली तिमाही में जीडीपी के आंकड़े 4.9 फीसदी तक पहुंच गए थे। गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान को घटा दिया है।