इस महीने लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेगी इसलिए समय रहते ही अपने सारे काम जल्द निपटा लें वरना कहीं मुसीबत ना आजाएं। बता दें कि 26 सितंबर और 27 सितंबर 2 दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल है। जिसमें सभी बैंकों के अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अलावा, 28 सितंबर को भी बैंक में काम नहीं होंगे, क्योंकि महीने के अंतिम शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है और 29 सितंबर को बैंक में रविवार की छुट्टी रहेगी।

 

बता दे, बैंक कर्मचरियों की चार यूनियनों ने सामान्य क्षेत्रों के दस बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में 25 सितंबर की रात से ही बैंकों की दो दिन की हड़ताल की मांग की हैं। साथ ही बैंक यूनियनों ने 4 बैंकों को साथ में जोड़ने की इस योजना के खिलाफ नवंबर के दूसरे हफ्ते से हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी है।

गोरतलब है कि केंद्र सरकार ने दस सामान्य क्षेत्रों के बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की है। जिसमें इंडियन बैंक्स एसोसिएशन आईबीए को भेजे नोटिस में अधिकारियों की यूनियनों ने कहा है कि उनका बैंकिंग क्षेत्र में विलय के खिलाफ हड़ताल पर जाने फैसला है। हालांकि सरकार ने 30 अगस्त को सामान्य क्षेत्रों के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी।